भारतीय टीम ने 2022 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया है। हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को वो जीतने में नाकाम रहे। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।
मेन इन ब्लू ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और तब से, भारत कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है।
पिछली बार जब वो खिताब जीतने के करीब आये थे तो वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 था। इस वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड ने 10 विकेट की करारी हार देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हार्दिक पांड्या ने बताया अपना सबसे बड़ा न्यू ईयर रेजोल्यूशन
वहीं 2023 का आईसीसी वन वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाना है और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस बार मार्की इवेंट में कैसा प्रदर्शन करती हैं।
मार्की इवेंट भारत में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा और टीम मैनेजमेंट के पास आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय संतुलित टीम तैयार करने का पर्याप्त समय है।
क्रिकबज के अनुसार, बीसीसीआई ने वनडे सेट-अप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसका मतलब है कि इन खिलाड़ियों को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अधिक मौके मिलेंगे।
ऐसा करने से, बोर्ड को घर पर ही होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह से संतुलित टीम बनाने में मदद मिलेगी।
इस बीच, श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने अपना सबसे बड़ा न्यू ईयर रेजोल्यूशन का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि न्यू ईयर का सबसे बड़ा रेजोल्यूशन वर्ल्ड कप जीतना है। हार्दिक पांड्या ने तो यह तक कह डाला कि अब बाहर जाना और मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देना है।
भारत 21 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में उतरेगा। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 12 रन से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की कोशिश अगले मैच में जीत कर सीरीज अपने नाम करने की होगी।