दक्षिण अफ्रीका और भारत रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए कमर कस चुके हैं। भारत यह सीरीज पहले ही 2-0 से हार चुका हैं।
भारतीय टीम इस आखिरी मैच को जीतकर सम्मान की विदाई लेना चाहेगी। सीरीज का यह अंतिम मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।
वहीं दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज को 3-0 से जीतने के इरादे से उतरेगा।
Head to Head: SA vs IND
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अभी तक 86 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 48 मैच में जीत हासिल की है जबकि भारत ने 35 मैच अपने नाम किये है। वहीं तीन मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
भारत (IND)
भारत पहले ही ये सीरीज हार चुका हैं। अब वो इस आखिरी मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी जो पिछले मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। भारत ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है।
इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। दोनों मैचों में भारत अच्छी स्थिति में था लेकिन सेट बल्लेबाजों के गलत समय पर आउट आउट हो जानें की वजह से भारत मैच हार गया।
मध्यक्रम में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका (SA)
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक जानेमन मलान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
जहां डी कॉक ने 78 रन और मलान ने 91 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर डूसन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।
वहीं गेंदबाजों में स्पिनर केशव महाराज, तबरेज शम्सी और पार्ट टाइम गेंदबाज एडेन मार्करामने अच्छी गेंदबाजी की थी।
दक्षिण अफ्रीका को अगर तीसरा मैच भी जीतना है तो मैच में जीत हासिल करनी है तो तेज गेंदबाजों को स्पिनरों का साथ देना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका इस मैच में कोई बदलाव करें इसकी उम्मीद कम ही है।
तीसरे वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
SA vs IND मैच डिटेल्स
स्थान: न्यूलैंड्स, केपटाउन
दिनांक और समय: 23 जनवरी दोपहर 2:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर कुल चार वनडे खेले हैं।
दो-दो मैच अपने नाम किये है। यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी मददगार रही है। ऐस एमए जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी कर सकती है।