बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी में एक बड़े पद पर आसीन हो गए है। दरअसल सौरव गांगुली को आईसीसी मेंस क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन बना दिया गया है।
आईसीसी ने इस बात की जानकरी बुधवार को दी। गांगुली अपने साथी पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुबंले की जगह पदभार संभालेंगे। जो तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समय सीमा तक इस पद पर बने हुए थे।
इस चीज पर अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘मुझे आईसीसी क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत करने में काफी खुशी महसूस हो रही है।
ग्रेग बार्कले का कहना है कि, ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जिनकी गिनती की जाती है और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो काम किया है है।
उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट के फैसले लेने में काफी मदद मिलती रहेगी। मैं अनिल कुंबले का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि पिछले 9 सालों में जिस तरीके से उन्होंने काम किया है वो काबिलेतारीफ है।
जिसमें DRS का नियमित और निरंतर इस्तेमाल करना और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिए मजबूत प्रक्रिया अपनाना और उसके जरिये सुधार करना शामिल है।’ आईसीसी ने साथ ही साथ एक और बात को भी हरी झंडी दिखा दी।
वो मेंस क्रिकेट की तरह ही वूमेंस क्रिकेट के लिए प्रथम श्रेणी दर्जा और लिस्ट ए क्वालीफिकेशन को लागू करेंगे। आगे आईसीसी कमिटी को आईसीसी वूमेंस क्रिकेट कमिटी के रूप में जानने लगेंगे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव को आईसीसी वूमेंस क्रिकेट कमिटी में नियुक्त कर लिया गया है।
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली के करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेले है और 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए है और इस दौरान दादा ने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए है।
वहीं वन डे मैचों में उन्होंने 311 मैच खेले है और 41.02 की औसत से 11363 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले है।
गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जान गयी थी।दादा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 1983 के बाद 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी।
गांगुली के अंडर ही भारतीय क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में जगह बनाई थी।
इसके अलावा उनकी कप्तानी में जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेटवेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था तो उसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी। उनके इस जश्न को लोगों ने काफी पसंद किया था।