भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने गिल के दोहरे शतक की मदद से 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन की वापसी हुई है। प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी इस वजह से हुई है क्योंकि केएल राहुल और अक्षर पटेल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित और शुभमन गिल आये।
दोनों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को ब्लेयर टिकनर ने रोहित को आउट करते हुए तोड़ा। रोहित ने 38 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 10 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ईशान किशन भी ज्यादा देर गिल का साथ नहीं दे सके और 14 गेंद में 5 रन बनाकर लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए।
ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आये। गिल ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को डेरिल मिचेल ने सूर्या को आउट करते हुए तोड़ा।
सूर्या ने 26 गेंद में 4 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या आये। उनके आने के कुछ ही देर बाद गिल ने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया।
गिल ने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 74(67) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मिचेल ने हार्दिक को आउट करते हुए तोड़ा। हार्दिक ने 38 गेंद में 3 चौको की मदद से 28 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर आये। वहीं भारत का 40 ओवरों में स्कोर 5 विकेट खोकर 251 रन हो गया था। सुंदर के साथ गिल ने छठे विकेट के लिए 43(32) रन जोड़े।
इस साझेदारी को हेनरी शिपली ने सुंदर को आउट करते हुए तोड़ा। सुंदर ने 14 गेंद में 12 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 3 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कुलदीप यादव आये। गिल ने इस बीच दोहरा शतक जड़ दिया।
वो 5वें भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा। गिल ने कुलदीप के साथ आठवें विकेट के लिए तेजी से 43(16) रन जोड़े।
इस साझेदारी को शिपली ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर गिल को आउट करते हुए तोड़ा। गिल ने 149 गेंद में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन की शानदार पारी खेली।
ये कीवी टीम के खिलाफ वनडे के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा हाईएस्ट स्कोर है। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मोहम्मद शमी आये। अंत में भारत 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने लिए। उनके अलावा लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिए।