भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया था जिसमें भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बारिश के खलल पड़ने के चलते 40-40 ओवरों का कर दिया गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट खोकर 249 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी थी।
3 रन बनाकर गिल ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने थे।
हालाँकि अपनी इस छोटी पारी की मदद से उन्होंने क्रिकेट इतिहास का 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों के अंदर 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
गिल ने महज 10 पारियों में 500 रन का आंकड़ा हासिल किया है और उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतनी कम पारियों में ये कमाल नहीं कर सका है।
नवजोत सिंह सिद्धू का नाम दर्ज था यह रिकॉर्ड
गिल से पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम दर्ज था।
सिद्धू ने अपनी 11वीं वनडे पारी के दौरान अपने एकदिवसीय करियर के 500 रन पूरे किये थे।
सिद्धू ने यह रिकॉर्ड 1988 में अपने नाम किया था। जिसे गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तोड़ा।
वहीं शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, और केदार जाधव इस लिस्ट में 13 पारियों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं।