भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका पहले हाफ में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाने में कामयाब हुए।
जवाब में भारत ने सिर्फ 17.1 ओवर में ही 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली।
वही रविंद्र जडेजा ने नाबाद 45 रनों की पारी 18 गेंदों में खेली। शुरू में संघर्ष कर रहे संजू सैमसन ने भी एक तेजतर्रार पारी खेली और उन्होंने 39 रनों का योगदान दिया।
पहले 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन देने वाले लहिरु कुमारा को संजू ने एक ओवर में 22 रन मारे जिसमें एक चौका और लगातार तीन छक्के शामिल थे।
फिर आखिरी गेंद पर वह संभवत पिछले 10 साल में सबसे बेहतरीन कैच के चलते आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने मैच खत्म करने का जिम्मा ले लिया।
जडेजा और अय्यर के बीच में 58 रन की साझेदारी हुई जिसमें से अय्यर ने सिर्फ 10 रन बनाए थे।
पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में वेंकेटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच छोड़ा था लेकिन आज बड़े ही बेहतरीन कैच पकड़कर दिखाये।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भारत बिना किसी बदलाव के साथ उतरा।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों पाथुम निस्संका और दनुष्का गुनाथिलका ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 67 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने गुनाथिलका को आउट करके तोड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 29 गेंद में 4 चौके और 2 चक्के की मदद से 38 रन बनाये थे।
उनके आउट होने के तुरंत बाद चरिथ असलंका 2 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
असलंका के आउट होने के बाद कामिल मिश्रा भी मात्र 2 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर श्रेयस को कैच थामकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर में 76 रन पर 3 विकेट हो गया था।
उसके बाद दिनेश चांदीमल बल्लेबाजी करने उतरे और वो भी कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वो 9 रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गए।
इन सबके बीच दूसरे छोर पर पाथुम निस्संका टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया।
निसानका का साथ देने कप्तान दासुन शनाका उतरे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
उसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने पाथुम निस्संका को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आउट होने से पहले उन्होंने 53 गेंद में 11 चौको की मदद से 75 रन की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं कप्तान शनाका ने भी 19 गेंद में 47 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।
इसकी मदद से श्रीलंका भारत को 184 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। श्रीलंका ने आखिरी 4 ओवर में 72 रन बनाये।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया।
उनके अलावा जडेजा, चहल, हर्षल और भुवनेश्वर ने भी एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।