अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है और पहला हाफ खत्म होने तक भारत ने 50 ओवर में भारत 265 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में रोहित ने 4 बदलाव किये।
श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, शिखर धवन, और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया।
वेस्टइंडीज ने एक ही बदलाव के साथ मैच में खेलने उतरी। उन्होंने स्पिनर अकील हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को खिलाया। रोहित का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।
16 रन पर रोहित 13 रन बनाकर तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट का खराब प्रदर्शन जारी रहा।
वो इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें भी अल्ज़ारी जोसेफ ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया।
उसके बाद 42 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 10 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की गेंद पर होल्डर को कैच थमा बैठे। 42 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम संकट में नजर आ रही थी।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई।
ऋषभ पंत इस मैच में 54 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर वाल्श की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच में 7 रन के निजी स्कोर पर स्पिनर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हो गए।
187 रन के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा। अय्यर ने 111 गेंद में 9 चौको की मदद से 80 रन की पारी खेली। उन्हें वाल्श ने आउट किया।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर ने तेजी से 53 रन साझेदारी कर भारत के स्कोर को 240 रन तक लेकर गए। इसके बाद दीपक चाहर 38 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो गए।
अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं अंत में सुंदर की 33 रन की पारी की मदद से भारत 50 ओवर में 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गया और वेस्टइंडीज को 266 रन का लक्ष्य दिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जेसन होल्डर ने लिए।
उनके अलावा अल्ज़ारी जोसेफ, हेडन वॉल्श को 2-2 विकेट मिले। वहीं फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ को एक-एक सफलता मिली।