विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के जल्दी आउट हो जानें के बाद उनके प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कार्तिक का कहना है कि भले ही ये दोनों प्लेयर पहले मैच में रन बनाने में सफल ना हो पाए हो लेकिन इसके बावजूद ये अपने आपको इनसिक्योर महसूस नहीं करने वाले है।
टीम इंडिया ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दे दी थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर अपने नाम कर ली। टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की पारी खेली।
हालांकि श्रेयस अय्यर और अपना पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर इस मुकाबले में रन नहीं बना पाए। जहां श्रेयस अय्यर 8 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर कीवी टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउथी की गेंद पर बोल्ट को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर शुरुआत तो अच्छी कि लेकिन वो डेरिल मिचेल की अगली गेंद पर रचिन रवींद्र को कैच देकर चलते बने।
इस पर दिनेश कार्तिक का कहना है कि है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को श्रेयस और वेंकटेश के खराब प्रदर्शन से असर नहीं पड़ने वाला है और ना ही वो उन्हें अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल जरूर करेंगे।
कार्तिक ने कहा, “मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना की उनसे उम्मीद की गयी थी।
हालांकि इस प्रदर्शन के आधार पर उनका आंकलन नहीं किया जा सकता है। कोच और कप्तान दोनों ने ही अपने जीवन में कई बार असफलताओं का सामना किया है और इन खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में इसका सबसे बड़ा फायदा मिलने वाला है।
ये खिलाड़ी ज्यादा निराश नहीं होंगे क्योंकि सिर्फ एक मैच की ही बात है। कभी-कभी आप खुद के बारे में भी सोचने लगते हैं कि क्या मैं इस लेवल पर खेलने के लिए उतना प्रतिभाशाली हूं।
हालांकि इस भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसा कुछ भी नहीं होते हुए दिखाई देगा।”
वहीं रॉबिन उथप्पा ने भी ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में इन दोनों खिलाड़ियों पर बात की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे थे।
वहीं उन्होंने वेंकेटेश का बचाव करते हुए कहा, “वेंकटेश अय्यर ने शरुआत तो अच्छी करके दिखाई लेकिन चौका मारकर अगली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन वो ऐसे ही खिलाड़ी हैं।
वह वहां जाकर खुद को साबित करना चाहते थे लेकिन भारत की पकड़ में तब तक वो मैच आ चुका था। वहीं मेरे मानना है कि श्रेयस अय्यर उस स्थिति में खेले जिसमें वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे।
वह उस तरह के बल्लेबाज है जो शुरू में थोड़ा समय लेते है और फिर पारी को आगे बढ़ाते है। दुर्भाग्य से उनके लिए वो एक नई स्थिति थी, जहाँ उन्हें मैच खत्म करके आना था लेकिन वो उसमे सफल नहीं हो पाए।”