टी 20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने से पहले ये कहा जा रहा था कि टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है और अब हाल इस समय ऐसा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल माना जा रहा है।
अब इसी चीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने कहा है कि टीम इंडिया में एकता नहीं है और एक हिस्सा विराट कोहली के साथ है, तो दूसरा हिस्सा विराट के ख़िलाफ़ है।
क्रिकेट के जानकारों की यह राय है कि बायो बबल में लंबे समय तक रहना, खराब टीम सलेक्शन और खराब रणनीति के चलते टीम इंडिया की ऐसी हालत हो गयी है।
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘क्यों मैं देख रहा हूं कि टीम इंडिया दो हिस्सों में बंट चुकी है? एक कोहली के साथ है और एक हिस्सा विराट के खिलाफ खड़ा है। यह बिल्कुल साफ नजर आता है।
मैं नहीं जानता कि ऐसा हो क्यों रहा है, शायद इसलिए भी हो सकता है क्योंकि बतौर कप्तान कोहली का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। उन्होंने गलत फैसले लिए, जो साफ देखा जा सकता है।
कोहली शानदार क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।’ विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कहा था कि शायद हम एक टीम के रूप में उतना साहस नहीं दिखा पाये जितना हमें दिखाना चाहिए था। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।
अख्तर ने कहा कि भारत ने पहले दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन करके दिखाया है, उसके बाद टीम की आलोचना की जानी चाहिए।
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि विराट का ऐसा बयान सही नहीं है। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 और न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ है अगर टीम को यह मैच जीतना है तो बल्लेबाज़ों को रन बनाने होंगे और गेंदबाज़ों को विकेट लेने होंगे।
भारत के लिए अगले 3 मैच बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है और उन्हें जीत भी बड़े अंतर से हासिल करनी होगी।