आईपीएल 2022 में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया और इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत की।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि मुंबई के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 8.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 67 रन की बेहतरीन शुरुआत दी।
इसके बाद रोहित 32 गेंदों में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आये अनमोलप्रीत सिंह भी 9 गेंद में 8 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अनमोलप्रीत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने ईशान किशन के साथ 34 रन की साझेदारी की लेकिन तभी वो 15 गेंद में तीन चौको की मदद से 22 रन बनाकर तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
तिलक के बाद बल्लेबाजी करने आये कीरोन पोलार्ड भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और मात्र 3 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए। पोलार्ड के आउट होने के बाद 15.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 4 विकेट खोकर 122 रन हो गया था।
उनके आउट होने के बाद 8.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में मुंबई की टीम में शामिल होने वाले बल्लेबाज टिम डेविड ने छक्के के साथ शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके और 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाये और वो अंत तक नाबाद रहे। किशन ने 48 गेंदों में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 81* रन की पारी खेली। वहीं डेनियल सैम्स भी 2 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
किशन की बेहतरीन पारी के कारण ही मुंबई 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा कर पाया। वहीं दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप ने लिए।
इस चाइनामैन गेंदबाज ने 4 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वहीं खलील ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से टिम सेफर्ट और पृथ्वी शॉ आये। टिम सेफर्ट थोड़े आक्रामक दिखे। उन्होंने आते ही चौके लगाने शुरू कर दिए।
हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके और 14 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मंदीप सिंह 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। मंदीप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंत 1 रन बनाकर तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की गेंद पर आउट हो गए।
पंत के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ललित यादव ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी के साथ 40 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर 72 रन ही हुआ था और शॉ 24 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर तेज गेंदबाज बसील थम्पी की गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी उन्होंने ही बनाये थे। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल उसी ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने तेजी से खेलना शुरू कर दिया।
हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खीच पाए और 11 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाकर थंपी की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गए। ठाकुर के आउट होने के बाद 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन हो गया था।
इसके बाद अक्षर पटेल और ललित ने तेजी से 75 रन की साझेदारी कर टीम को 18.2 ओवरों में जितवा दिया। अक्षर पटेल ने 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली।
वहीं ललित ने दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बसील थम्पी ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने 2 और मिल्स को एक विकेट मिला।