पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऑलराउंडर ने अपने क्रिकेट करियर में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स को रिप्रेजेंट किया है।
उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। वॉटसन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3874 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है जो उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
2016 का आईपीएल फाइनल शायद सबसे खराब गेम्स में से एक था: शेन वॉटसन
इस बीच, द क्रिकेट मंथली से बात करते हुए, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने अब तक के सबसे खराब गेम्स में से एक पर बात की, खासकर गेंदबाजी के दृष्टिकोण से।
Shane Watson said – "The 2016 IPL Final was probably one of the worst games that I have had, especially from the bowling point of view, I went for 61 in 4 overs". (To The Cricket Monthly)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 29, 2022
आईपीएल 2016 में शेन वॉटसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई लेकिन हाई-वोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई।
उन्होंने आगे कहा कि 2016 का आईपीएल फाइनल शायद सबसे खराब गेम्स में से एक था, खासकर गेंदबाजी के दृष्टिकोण से क्योंकि उन्होंने अपने 4 ओवरों के पूरे कोटे में बहुत अधिक रन लुटाए थे।
फाइनल में ऑलराउंडर गेंदबाजी करते हुए काफी महंगे साबित हुए थे क्योंकि उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 61 रन खर्च कर डाले थे।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वार्नर ने बनाये थे।
उन्होंने 38 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा अंत में बेन कटिंग ने 15 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 39 रन की उपयोगी पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पायी और 8 रन से मैच हार गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाये।
उन्होंने 38 गेंद में 4 चौको और 8 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 35 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बेन कटिंग ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं बरिंदर सरन, मुस्ताफिजुर रहमान और बिपुल शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हैदराबाद के ऑलराउंडर कटिंग को मिला। उन्होंने 39(15) रन बनाने के अलावा 2 महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किये।