महिलाओं के एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने थाईलैंड को 74 रनों से करारी शिकस्त देते हुए मैच जीत लिया है।
भारतीय महिला टीम लगातार आठवीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की करने में सफल हुई है।
मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 28 गेंदों पर खलेली 42 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 148/6 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में थाईलैंड की टीम पूरे ओवर खेले के बाद नौ विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से दीप्ती शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही। शेफाली वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
शुरुआत से रही भारतीय टीम थाईलैंड पर हावी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही।
भारत ने 38 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में अपना पहला विकेट खोया।
मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुईं। एक तरफ भारतीय टीम के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे दूसरी तरफ शेफाली ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी जारी रखी।
उन्होंने पांच चौकों और एक छक्के मदद से 47 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रनों की अहम पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दीप्ती ने शानदार गेंदबाजी
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा लय में नजर आईं। उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में महज सात रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किये।
इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा। दाएं हाथ की यह स्पिनर टूर्नामेंट में फिलहाल सात मैचों में 7.15 की अद्भुत औसत से 13 विकेट लेने में कामयाब रही है।
दीप्ती एशिया कप 2022 में इस समय सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज बनी हुई है।