केरल के कप्तान संजू सैमसन ने 3 सालों बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी पर 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ने पर ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा खेली गयी अर्धशतकीय पारी की सराहना की और मजाक में कहा कि बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में बैजबॉल को लागू कर रहा है।
संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 69 गेंदों में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से जड़ा अर्धशतक
संजू सैमसन ने तीन लंबे सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। झारखंड के खिलाफ 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से अर्धशतक जमाकर उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह वापसी मैच में अपने अधिकार का दावा करें।
सैमसन बल्लेबाजी करने आए जब केरल का स्कोर 3 विकेट खोकर 68 रन था। उन्होंने 108 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए और शुरुआती विकेटों से अपनी टीम को उबरने में मदद की।
सैमसन विशेष रूप से घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने और भारतीय पक्ष में सीमित अवसर के बावजूद भारतीय पक्ष में अवसरों की कमी के कारण सुर्खियों में रहे हैं।
सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मौका नहीं मिला था। हालांकि वनडे सीरीज के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी। उन्हें सिर्फ पहला वनडे मैच खेलने को मिला।
उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी की और 36 रन बनाए लेकिन फिर दूसरे और तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए आराम दे दिया गया था।
सैमसन के अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के साथ, यह उनके लिए लगातार प्रदर्शन करने का एक अवसर होगा और मैनेजमेंट के लिए उन्हें लंबे समय तक बेंचना मुश्किल बना देगा।
सैमसन ने 3 साल बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी पर लगाया अर्धशतक तो ट्विटर पर आयी जमकर प्रतिक्रियाएं
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 3 सालों के लंबे इंतजार के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की और अर्धशतक बनाने के लिए 6 छक्के और 2 चौके लगाए।
उनके इस प्रदर्शन पर ट्विटर पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। उनमें से कुछ यहाँ दी गयी है:
Fifty for Sanju Samson from 69 balls including 2 fours & 6 sixes in his return to red ball cricket after 3 long years.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2022
Bazball inspiration 🥳🥳 https://t.co/oLUB0FaMKz
— Politics N Cricket 🇮🇳🏴 (@rs_3702) December 13, 2022
Seems like Sanju Samson following Bazball approach in Test Cricket! https://t.co/WM2EjvNEis
— ബ്ലീറ്റ് (@DrBleet) December 13, 2022
Make Sanju test captain. https://t.co/2Ard8gDVrX
— Don2 (@n8mare4snjufans) December 13, 2022
Supremacy 🔥🔥 https://t.co/qiTkPCR5nH
— Azwathma (@Azwathma) December 13, 2022
#SanjuSamson 😎6 six🥵🔥 https://t.co/6rb2tQdDJF
— henry (@henry18VK) December 13, 2022
avg mid 30s in red ball too https://t.co/ZrmyTwlHyi
— Raghava (@RaghavaTWeet) December 13, 2022
Test cricket me bas run matter karte hai dot balls nahi
— WEDITS™🇮🇳✨ (@hydrapro69) December 13, 2022
Most consistent player in India right now pic.twitter.com/6z1PJT2SHb
— Anurag™ (@NotmycupofD) December 13, 2022
Has fastest test 50 for India comparing shit with masterpiece?
— Rishii.4505 (@MemerRishi) December 13, 2022
Ever heard of Test Cricket?
— Vishnu Udayan (@Vishnuudayan) December 13, 2022
Implementing bazz ball in Ranji 😁
— MUHAMMED IMRAN (@MUHAMME57535345) December 13, 2022
Sanju Samson ❤️
— Danish ❤️🇮🇳 (@Sillent_01) December 13, 2022
Now he will get GOAT All format shouts 😭😭
— 🐐KLR (@loyalRehulFan) December 13, 2022
He is on 🔥
— Adith Shyam (@adithshyam93) December 13, 2022
2 fours and 6 sixes 😂
— Anwesh C (@Real_CA03) December 13, 2022
कप्तान संजू के अलावा केरल की तरफ से रोहन प्रेम (79) और रोहन कुन्नुमल ने भी (50) अर्धशतकीय पारियां खेली। इन पारियों की मदद से केरल ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 276 रन का स्कोर खड़ा किया।
झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर शाहबाज नदीम ने लिए। उन्होंने 29 ओवर में 108 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 2 विकेट लिए।
झारखंड टीम की कोशिश दूसरे दिन केरल को जल्द से जल्द आउट करने पर होगी। वहीं केरल की कोशिश होगी की जितना बड़ा स्कोर हो पाए उतना खड़ा करें।