दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। यह भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होगा।
अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा। भारतीय टीम पहला मैच 31 रन से हार गयी थी। केएल राहुल कप्तान (दूसरा टेस्ट, पहला वनडे बनाम दक्षिण अफ्रीका) के रूप में अपने पहले दो इंटरनेशनल मैच हार चुके हैं।
वही दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जबरदस्त वापसी करके दिखाई है। उन्होंने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद लगातार दो टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं अब वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है।
Head to Head: SA vs IND
दोनों टीमों के बीच अभी तक 85 वनडे मैच हुए है। जिसमें से भारतीय टीम ने 35 में जीत हासिल की है और दक्षिण अफ्रीका ने 47 मैच अपने नाम किये है। वहीं 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।
भारत (IND)
भारतीय टीम के ऊपर इस मैच को लेकर दबाव रहेगा। पहला मैच हारने के बाद अगर भारत को इस सीरीज में बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
भारतीय टीम का मिडिल आर्डर पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम को इसमें सुधार करना होगा।
इसके अलावा बुमराह और अश्विन को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इन्हीं गलतियों की वजह से भारत को 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा टेस्ट सीरीज से ही लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपनी इस लय को पहले वनडे मैच भी बनाये रखा।
उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 296 के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा रैसी वैन डर डुसेन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा।
इसके अलावा क्विंटन डी कॉक पिछले मैच में 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में वो भी दूसरे वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं गेंदबाजों में स्पिनर केशव महाराज, तबरेज शम्सी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। दक्षिण अफ्रीका को अगर दूसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो तेज गेंदबाजों को भी स्पिनरों का साथ देना होगा।
दक्षिण अफ्रीका भी इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरेगी।
दूसरे वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:
एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
SA vs IND मैच डिटेल्स
स्थान: बोलैंड पार्क, पार्ल
दिनांक और समय: 19 जनवरी दोपहर 2:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
पार्ल के बोलैंड पार्क में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदा मिलेगा। मौसम साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी। पिच सूखी रहने वाली है। जिससे दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने के आसार है।