दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजर बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है।
उनके लिए ये सीरीज बतौर कप्तान काफी अहम रहने वाली है। रोहित शर्मा के नहीं होने से उनके साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते है।
Head to Head: SA vs IND
दोनों टीमों के बीच अभी तक 84 वनडे मैच हुए है। जिसमें से भारतीय टीम ने 35 जीते है और दक्षिण अफ्रीका ने 46 मैच जीते है। वहीं 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
टीम न्यूज KKR vs RR
भारत (IND)
भारत के पास एक मजबूत टीम है और टेस्ट सीरीज हारने के बाद इस सीरीज को हर हालात में जीतना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम रितुराज गायकवाड़ की जगह शिखर धवन को बतौर सलामी बल्लेबाज खिलाएगी।
धवन को उनके अनुभव के चलते मौका मिल सकता है। सभी का फोकस विराट कोहली पर रहेगा। कोहली ने हाल ही में टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है.
जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया। इस बीच, ऑफ स्पिनर आर अश्विन के काफी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते है।
पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। क्योंकि उनको घेरलू मैदानों का फायदा मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा है। जानेमन मलान टेस्ट से संन्यास लेने वाले क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।
दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करेंगे। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज शम्सी के कंधों पर होगी।
पहले वनडे मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:
एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
SA vs IND मैच डिटेल्स
स्थान: बोलैंड पार्क, पार्ल
दिनांक और समय: 19 जनवरी दोपहर 2:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के मुफीद है, हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। परंतु फिर भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही फैसला रहेगा।