भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तानी के लिये पहली पसंद हैं लेकिन वे लंबे समय तक इस पद पर नहीं रह सकते है।
विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और उनके स्थान पर रोहित का कप्तान बनना पक्का है। अब वनडे की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे है।
इसी चीज को लेकर सरनदीप ने कहा कि रोहित इस पद के लिये सही दावेदार हैं लेकिन वे छोटी अवधि के लिये ही यह भूमिका निभा सकते है।
सरनदीप ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रोहित एक अच्छा विकल्प है (सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी के लिये), वह आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन चयन समिति को यह फैसला करना है।
क्या उन्हें कुछ वर्षों (2023 एकदिवसीय विश्व कप तक) के लिए कप्तान बनाया जाए। या ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाए जो लंबे समय तक टीम को लीड कर सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर वे बहुत आगे के बारे में सोच रहे हैं तो केएल राहुल और ऋषभ पंत इस समय अच्छे विकल्प हो सकते हैं।’
सरनदीप ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम के ऊपर कहा कि, ‘कुछ खिलाड़ियों का चयन होना मेरी समझ से परे था। शमी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती हैं, लेकिन वह टी20 में उतने असरदार नहीं है जितना की वे टेस्ट और वनडे में असरदार हैं।
अक्षर पटेल पहले टीम में थे लेकिन आपने उनकी जगह शार्दुल [ठाकुर] को लेकर आये। वो भी आपके मुख्य गेंदबाज हो सकते थे।’
‘युजी चहल को अपने टीम में शामिल नहीं किया क्योंकि आप कहते हैं कि वह ज़्यादा तेज गति से गेंदबाजी नहीं करते है लेकिन हमें पहले दिन से ही सिखाया जाता है कि स्पिनरों को धीमी गति से गेंदबाजी करनी चाहिए और गेंद कोफ्लाइट कराना चाहिए।’