भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम की हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रोहित शर्मा का कहना है कि इन तीनों ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में क्यों भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह के बारे में बताया है।
भारतीय टीम को पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को फाइनल मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा था।
वहीं 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल में आकर हार झेलनी पड़ी थी और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार गयी।
हालांकि बाद के तीन मैचों में टीम ने जीत हासिल की थी लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी। दिलचस्प बात ये रही कि इन तीनों ही टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी।
रोहित शर्मा ने एक्स्ट्रा टाइम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और यहां तक कि इस वर्ल्ड कप में भी हमें शुरूआती दौर में ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
हमने शुरूआत में जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए और इसी वजह से हमें हार झेलनी पड़ी। मैं इस चीज को आगे के लिए ध्यान में रखूंगा। हमें खराब से खराब स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
हमें उस स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ेगा जब 10 रनों पर टीम के तीन विकेट गिर गए हो। मैं इसी तरह से टीम को आगे ले जानें की चाह रखता हूं।
ये कहीं भी नहीं लिखा है कि अगर आपने 10 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं तो फिर आप 180 या 190 तक नहीं पहुंच सकते हो। इन तीनों ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में यही एक चीज समान थी कि हमने शुरूआत में ही विकेट खो दिए थे।’
वहीं टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर की है जिसमें वो अभ्यास कर रहे है।
इस वीडियो में वो बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। पहले वह कुछ गेंदों को छोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। उसके बाद वह शानदार डिफेंस करते हु भी दिख रहे है। रोहित का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।