राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके है और इसकी घोषणा तब हुई, जब भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था।
अफगानिस्तान के खिलाफ उस मैच में रोहित ने 47 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के उप-कप्तान रोहित शर्मा से जब राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बारे में पूछा गया था उन्होंने कहा कि, ‘इसके बारे में आधिकारिक घोषणा हो चुकी है क्या? मुझे इस बारे में मालूम नहीं है।’
रोहित ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ एक अलग जिम्मेदारी के साथ भारतीय टीम में वापस आ रहे हैं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूँ।
हम उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और फ्यूचर में उनके साथ काम करना काफी शानदार रहने वाला है।’
इससे पहले द्रविड़ ने भी अपनी हेड कोच की नियुक्ति को लेकर कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा था।
हेड कोच के रूप में शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करता रहूंगा।
अफगानिस्तान क्र खिलाफ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना पायी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी निभाई ।
रोहित ने 74 और राहुल ने 69 रन बनाये। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 35 रन की छोटी लेकिन बेहतरीन पारी खेली।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने तीन, आर अश्विन ने 4 ओवर में महज 14 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये।