टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का करने का फैसला किया।
इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। उन्होंने चोटिल डेविड मलान की जगह फिल साल्ट और मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को खिलाया।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने अपनी वहीं प्लेइंग इलेवन खिलायी जो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खिलायी थी।
आपको बता दे कि डेविड मालन (ग्रोइन) और मार्क वुड (स्टिफनेस) की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे है जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
इस मैच से दो दिन पहले रोहित को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपने दाहिने हाथ में चोट लग गयी थी लेकिन उसके बाद बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। उन्होंने पुष्टि की कि यह मामूली चोट थी और वह मैच के लिए फिट हैं।
भुवनेश्वर कुमार का इंग्लैंड के कप्तान, जोस बटलर के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड है। ऐसा इसलिए हम कह रहे है क्योंकि भुवी ने बटलर को टी20 में 30 गेंदों में पांच बार आउट किया है।
टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाये तो भारत ने 12 मैच जीते है और इंग्लैंड 10 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, “हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते। हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है, हमारे लिए उसी तरह खेलने का एक और मौका है जैसे हमारे पास सभी टूर्नामेंट हैं।
मैच को समाप्त करना महत्वपूर्ण है। हमने हाल के सालों में इन लोगों के साथ काफी अच्छा खेला है और जानते हैं कि उनके पास क्या ताकत-कमजोरियां हैं।
इसका फायदा उठाना जरूरी है। शांत रहना महत्वपूर्ण है और वह करें जो हम करना चाहते हैं।
यह (चोट) डराने वाला था लेकिन अब मैं ठीक हूं। हमारे पास जिस तरह की प्रतिभा है, वह मुश्किल थी (एकादश को चुनना)। हमारी वही टीम है जो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी ।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। यहां बहुत अच्छा माहौल बनने वाला है। आयाम अलग हैं, हमें अनुकूल करना होगा।
हमने दो बदलाव किये है- मलान और वुड चोट की वजह से बाहर हैं- उनकी जगह साल्ट और जॉर्डन आये हैं। विकेट अच्छा लग रहा हैं। आशा है कि यह पूरे मैच में अच्छा रहेगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।