आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। अब वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए वह अभ्यास मैच खेलेगी।
जहाँ टीम इंडिया ने आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला अभ्यास मुकाबला खेला, जिसमें टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की।
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 158/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 145 रनों पर ढेर हो गई।
रोहित और पंत हुए फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया की घेरलू टीम के खिलाफ रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे थे।
भारतीय कप्तान महज तीन रन बनाकर पवेलियन वापिस लौटे। दीपक हूडा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आये वह भी 14 गेंदो में 22 रन बनाकर चलते बने।
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 17 गेंदों में सिर्फ नौ रना बना पाए। तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला।
सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या भी शानदार लय में नजर आये।
उन्होंने 20 गेंदों में 27 रनों की उपयोगी पारी खेली। दिनेश कार्तिक लय में नही दिखे और 23 गेंदो 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने की घातक गेंदबाजी
159 रनों का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कंगारू टीम के चार ओवरों के बाद 16 रनों पर चार विकेट गिर चुके थे।
अंत में भारत ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए केवल कैमरन बैंक्राफ्ट ही संघर्ष कर पाए
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन ओवरों में छह रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। वहीं उनके जोड़ीदार भुवी को दो विकेट हासिल हुए। उन्होंने 26 रन खर्च किये थे।
स्पिनर युजवेंद्र चहल के खाते में भी दो विकेट आये। हर्षल पटेल एक बार फिर महंगे साबित हुए, 49 रन देकर उन्हें एक विकेट मिला।