पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एनालिस्ट संजय मांजरेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पर नाराज है।
शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कहा था कि कई लोग कोहली को सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनते हुए देखना नहीं चाह रहे थे।
मांजरेकर का कहना है कि विराट अभी एक-दो साल और भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे।
मांजरेकर ने रवि शास्त्री पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है उससे ऐसा लगता है कि वो किसी एजेंडा के तहत ये बात कह रहे है।
सीएनएन-न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में संजय मांजरेकर ने कहा, “मैं रवि शास्त्री का बहुत बड़ा फैन था, मैं उनकी कप्तानी में खेला भी हूँ और उन्होंने खिलाड़ियों को सपोर्ट भी किया है।
लेकिन अभी के रवि शास्त्री में काफी बदलाव आ गया है।जो वो अब पब्लिक में बोलते हैं वह सबको समझ आ जाता है और मैं उस पर कभी रिएक्ट नहीं करता हूँ।
मैं उनका निरादर नहीं करना चाहता हूं लेकिन वह बहुत बुद्धिमानी वाली बातें नहीं कर रहे है। एक बिल्कुल सही कमेंट में में कहूं तो उनकी बातों से कोई एजेंडा साफ नजर आ रहा है।”
कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ देने के बाद रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत में कहा था कि, “क्या टेस्ट टीम की कप्तानी विराट जारी रख सकते थे?
हां, बिल्कुल वह कम से कम अगले दो साल तक टीम की कमान संभाल सकते थे। अगले दो साल में भारत घेरलू मैदान पर काफी टेस्ट खेलेगी।
वह अपनी कप्तानी में 50-60 जीत और हासिल कर सकते थे। कई लोग है जो इस बात को पचा नहीं पाएंगे।”
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से हटने का ऐलान कर दिया था। अचानक कोहली के लिए गए इस फैसले से सभी काफी हैरान हो गए थे।
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 40 में जीत और 17 में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा 11 टेस्ट मैच ड्रा हो गए थे।
उनके कप्तानी छोड़ने के बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा इन दो नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी की थी जब कोहली चोट के कारण नहीं खले थे।
राहुल की कप्तानी में भारत दूसरा टेस्ट मैच हार गया था।रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बना रखा है। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेले थे।
अब इन दोनों में से टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जायेगा। हालांकि, मांजरेकर के अनुसार, शर्मा तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करने के एकमात्र सही खिलाड़ी हैं।
“तीनों प्रारूपों में एकमात्र योग्य खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। वह टी20 में काफी अच्छे है और ऐसा हमने आईपीएल में देखा है।
वनडे मैचों में कई मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इंग्लैंड में खेली गयी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वो कप्तान बनने के लिए बिल्कुल योग्य खिलाड़ी है।”
उन्होंने कहा, “चलो ज्यादा आगे नहीं देखते हैं। भारत के पास इससे अच्छा कोई विकल्प नहीं है। आने वाले एक साल में भारत को तीनों ही प्रारूप में काफी मैच खेलने है।
रोहित से बेहतर कोई कप्तान नहीं मिल सकता है। हो सकता है कि एक या दो साल बाद आपको कोई मिल जाए।”