ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अगले साल के ऑक्शन को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के ऊपर ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करने को कहा है।
हॉग का मानना है कि एबी डीविलियर्स अभी अपने फ्यूचर के बारे में कुछ जानकारी नहीं है और इसीलिए उनके ऊपर लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना गलत होगा।
हॉग चाहते है कि डीविलियर्स को ऑक्शन से पहले रिलीज़ करें और दोबारा ऑक्शन में कम कीमत पर टीम में शामिल कर ले। एक फैन ने ट्विटर पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि विराट कोहली के बाद अब एबी डीविलियर्स को आरसीबी का कप्तान बनाना चाहिए।
उसी फैन का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर ने लिखा कि “एबी डीविलियर्स को अभी अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं पता है और इसी कारण उन पर लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाना सही नहीं रहेगा।
आरसीबी को उन्हें रिलीज़ करना चाहिए और फ़िर ऑक्शन के दौरान उन्हें कम कीमत में अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करें। ऐसा नहीं है कि उनकी कैपेसिटी ख़त्म हो गयी है लेकिन उनके खेलने की चाह कितनी बची है इस पर काफ़ी कुछ निर्भर करता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट से हार गयी थी और आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीतने का उनका सपना भी इस हार के साथ ख़त्म हो गया।
एबी डीविलियर्स की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में जो भारत में हुआ था उसमें तो काफ़ी रन बनाये थे लेकिन यूएई में हुए दूसरे चरण में उनका बल्ला खामोश रहा।
डीविलियर्स ने इस सीज़न में 15 मैच खेले है और उन 15 मैचों में 31.30 की औसत से 313 रन बनाये है। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक पहले चरण में लगाए है।
वहीं एबी डीविलियर्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 184 मैच खेले है और 39.70 की औसत से 5162 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 40 अर्धशतक और 3 शतक निकले है और साथ ही साथ उन्होंने अभी तक 251 छक्के और 413 चौके लगाए है।