भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका पहली पार में 174 रन पर ऑलआउट हो गया है।
फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 120 रन बना लिए है और अभी भी वो 280 रन से पीछे है।
तीसरे दिन जब श्रीलंका 4 विकेट खोकर 108 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी तो उनका पांचवा विकेट 161 रन पर गिरा। चरिथ असलंका 29 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
उसके बाद बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 164 के स्कोर पर डिकवेला को 2 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। जडेजा ने इसके बाद सुरंगा लकमल को खाता भी नहीं खोलने दिया।
इसके बाद लसिथ एम्बुलडेनिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो शमी ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया और मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट करवाया।
इसके बाद विश्वा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को जडेजा की गेंद पर आउट हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन पाथुम निस्संका ने बनाये। उन्होंने नाबाद 61 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके जड़े।
इस तरह श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 174 रन बनाकर सिमट गयी और भारत ने फॉलोऑन दे दिया। श्रीलंका की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 400 रन से पीछे है।
भारत की तरफ ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने 13 ओवर में 41 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट और शमी को एक विकेट मिला।
100वें टेस्ट मैच में शायद ही अब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले क्योंकि भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 400 रन से पहले आउट कर देगी तो फिर टीम पारी और रनों के अंतर से जीत हासिल कर लेगी।
फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लाहिरु थिरिमाने 0 पर आउट हो गए। उन्हें अश्विन ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।
उसके बाद पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले पाथुम निस्संका भी 6 रन के निजी स्कोर पर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कुछ चौके जड़कर अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर शमी ने उन्हें पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा ने 49 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत जडेजा ने डी सिल्वा को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। टी ब्रेक तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे।
मैथ्यूज टी ब्रेक तक 27 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ चरिथ असलंका 20 रन बनाकर खेल रहे थे।
मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह से मैच पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। इस मैच में भारत के स्पिनर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।