रवींद्र जडेजा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 15 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये और टीम की जीत में अपना योगदान दिया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 85 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और उसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य को 6.3 ओवर में 89 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अभी भी मुश्किल है और इसी बात पर जब एक पत्रकार ने जडेजा से सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया।
"Toh phir aur bag pack karke ghar jayenge, aur kya"😂🤣 pic.twitter.com/V6DE71UcM0
— Jayesh (@jayeshvk16) November 5, 2021
मैच के बाद रवींद्र जडेजा से एक पत्रकार ने सवाल किया कि, ‘अभी ये बोला जा रहा है कि भारत सेमीफाइनल में तभी पहुंचेगा जब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहती है तो लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने में नाकाम रही तो?’
इस पर जडेजा ने कहा, तो फिर हम बैग पैक करके घर चले जाएंगे और क्या! टीम इंडिया सेमीफाइनल में तभी पहुंचेगी जब 7 नवंबर को अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत 8 नवंबर को नामिबिया को हरा दे।
रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार एक पारी में 3 विकेट चटकाए है और ओवरऑल टी20 करियर की बात करे तो उन्होंने 272 मैचों में 181 विकेट चटकाए है और इसके अलावा वो 3 बार 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं।
वहीं जडेजा ने 56 टेस्ट में 227 विकेट झटके है जबकि 168 वनडे में 188 विकेट लिए है और बल्लेबाज़ी करते समय उन्होंने टेस्ट में 2100 से अधिक और वनडे में 2400 से अधिक रन बनाये है।
वे आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे और वहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 में से 2 मैच अपने नाम किये है। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने हराया है। इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और मैच अपने नाम किया।
भारत के अलावा कोई दूसरी टीम अभी तक वर्ल्ड कप में 200 रन स्कोरबोर्ड पर नहीं टांग पायी है।