भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में की जाती है। जब खेल के सबसे लंबे प्रारूप की बात की जाती है, तो अश्विन के रिकॉर्ड शानदार है।
अश्विन ने भारतीय टीम के लिए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह वर्तमान में 81 टेस्ट मैच में 427 विकेट लेने के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए है।
अश्विन ने अपने करियर में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालाँकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।
फरवरी में अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।
अश्विन के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेना वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
मुरली इस समय टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पहले स्थान पर मौजूद है। उन्होंने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट हासिल किये है।
इस समय अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय एक फैक्ट तेजी से वायरल हो रहा है जो पूरी तरह से इस बात की ओर इशारा करता है कि कैसे रवि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए कितने खतरनाक गेंदबाज है।
लोकप्रिय ट्विटर यूजर और क्रिकेट क्रेजी माधव शर्मा ने ट्वीट के जरिये अश्विन के इस जादुई आंकड़े के बारे में बताया है।
FACT: Ravichandran Ashwin (@ashwinravi99) has bowled against 78 left handed batsmen in his Test career. And only 9 out of them have survived without getting dismissed by him.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) December 20, 2021
माधव ने अपने ट्वीट में बताया है कि अश्विन अब तक के टेस्ट करियर में 78 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं और उनमें से केवल 9 ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो उनके खिलाफ आउट नहीं हो पाए है।
माधव शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फैक्ट: रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 78 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की है और उनमें से केवल 9 ही उनके खिलाफ आउट नहीं हो पाए हैं।”
रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में अब तक 81 टेस्ट, 111 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच है। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 427, 150 और 61 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2755 रन भी बनाये है। वहीं वनडे मैच में उनके नाम 675 रन दर्ज है और वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हुए है। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 123 रन दर्ज है।