यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। बीसीसीआई ने उनकी जगह टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच नियुक्त किया है।
अब सवाल ये उठ रहा है कि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्या करने वाले है। अभी इस पर रवि शास्त्री का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तो शास्त्री अब आईपीएल में कोचिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार , शास्त्री ने इस चीज पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने इसके लिए थोड़ा समय माँगा है।
उम्मीद इस बात की जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो इस पर कोई फैसला ले। शास्त्री इस समय टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान पर फोकस करना चाहते है.
शायद इसीलिए इस चीज पर उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह भी कहा जा रहा है कि शास्त्री आईपीएल में कोचिंग करने के अलावा कमेंट्री भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की रवि शास्त्री और उनके अंडर भारतीय टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत हुई है।
उन्हें कमेंट्री का बहुत अनुभव हैं। 2016 में टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद उन्होंने कमेंट्री करनी छोड़ दी थी। एक कोच के रूप में सफल होने के साथ-साथ शास्त्री ने कमेंट्री में भी कमाल का काम किया है।
क्रिकेट फैन्स 2011 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी कमेंट्री को आज भी याद करते है।
जब 2011 के वर्ल्ड कप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर टीम को जिताया था तो उस चीज का रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए बेहतरीन अंदाज में बताया था।
रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।
इसके अलावा उनकी ही कोचिंग में टीम इंडिया ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हरायी थी।