भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 15 ओवर में 6 विकेट से मात दे दी।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने सही साबित किया। उन्होंने पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग को 4 के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 47 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने मेयर्स को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
इस मैच में डेब्यू कर रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने रोस्टन चेस को 72 रन के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।
उसी ओवर में बिश्नोई ने रोवमैन पॉवेल को 2 रन के निजी स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 43 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में कप्तान किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये।
जिसकी मदद से वेस्टइंडीज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाने में कामयाब हो पाया और भारत को 158 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने लिए।
डेब्यूटेंट बिश्नोई ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।
उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली और ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 64 रन की साझेदारी निभाई।
ईशान किशन 42 गेंद में 35 रन की धीमी पारी खेलकर रोस्टन चेस की गेंद पर फैबियन एलन को कैच थमाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
उनके आउट होते ही खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें एलन ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत भी शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद अंत में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में 18 गेंद में 34 रन और वेंकेटेश अय्यर ने 12 गेंद में 18 रन बनाये।
इन दोनों ने छठे विकेट के लिए तेजी से 48 रन की साझेदारी कर टीम को 18.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रोस्टन चेस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन खर्चते हुए 2 विकेट लिए।
उनके अलावा 1-1 विकेट कॉट्रेल और फैबियन एलन को मिला। सीरीज का अगला मैच कोलकाता के इसी मैदान पर 18 फरवरी को खेला जाएगा।