पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जहीर खान ने अश्विन की काफी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद का एक अलग औरा बनाकर खड़ा कर दिया है। जहीर खान ने बल्लेबाजी डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू लेकर कहा अश्विन अब अपना एक अलग स्थान बना चुके हैं।
अपने जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से ही उन्होंने इस वक्त सीमित ओवर्स की टीम में भी अपनी जगह बना ली है। जितनी भी बार उनके हाथ में गेंद थमाई जाती है वो कुछ ना कुछ अलग करते हुए नजर आ जाते है।
अगर वो इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो एक दिन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को भी पीछे कर देंगे।
वहीं मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन और मयंक अग्रवाल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारी फायदा देखने को मिला है।
रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजो की रैंकिंग में अब नंबर 2 पर अपना कब्जा कर लिया है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मौजूद है।
पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 62 रन की बेहतरीन पारी खेलकर सभी को प्रभावित करने वाले मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 31 पायदान की छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर जगह बना ली है।
मुंबई टेस्ट मैच की दोनों परियों में चार चार बल्लेबाजों को आउट करने के बाद अश्विन ने 43 रेटिंग अंक हासिल करें है। अब वो कुल 883 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उनसे 67 अंक पीछे है। इसके अलावा वो ऑलराउंडर की सूची में भी दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
जबकि उनके हमवतन रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी लंबी छलांग लगाते हुए 38वें स्थान पर पहुंच गए है।
मुंबई में जो टेस्ट खेला गया है वो आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा था। इसके बाद रैंकिंग में लाभ हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ियों में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (21 पायदान के फायदे से 46वें स्थान) भी शामिल हैं।
मोहम्मद सिराज (47वें से 41वें ) और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (26 पायदान के फायदे से 78वें स्थान) भी रैंक में ऊपर जाने वालों में शामिल है।
वहीं बल्लेबाजों में रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए है। रोहित मुंबई टेस्ट के साथ साथ कानुपर टेस्ट में भी नहीं खेले थे, जबकि कोहली ने मुंबई टेस्ट की दोनों परियों में शून्य और 36 रन का स्कोर बनाया था।