साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीन मैच की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले हाफ में 50 ओवर में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने न्यौता दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने 4 बदलाव किये।
भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन की जगह जयंत यादव, वेंकटेश अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को खिलाया।
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को खिलाया।
दीपक चाहर ने कप्तान केएल राहुल के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला को सही साबित करते हुए दूसरे मैच के हीरो जानेमन मलान को तीसरे ओवर में ही आउट हुए।
उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उसके बाद कप्तान राहुल ने टेम्बा बावुमा को 8 रन के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया।
बावुमा के आउट होने के बाद एडेन मार्कराम बल्लेबाजी करने आये लेकिन दीपक ने उन्हें भी 15 रन के स्कोर पर सब्सट्यूट रितुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवाया।
मार्कराम के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पहले वनडे मैच के शतकवीर ने रस्सी वैन डेर डूसन ने क्विंटन डिकॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी कर अफ्रीका को मैच में वापस लेकर आये।
इस मैच में डिकॉक ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 130 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 124 रन की पारी खेली।
उनकी पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर किया। डिकॉक के आउट होने के बाद डूसन तुरंत आउट हो गए।
उन्होंने 59 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं अंत में डेविड मिलर (39) और प्रिटोरियस के (20) की पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका भारत को 288 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रहा।
भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9.5 ओवर में 59 रन खर्चते हुए 3 विकेट हासिल किये।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। वहीं युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।