पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने भारत को क्रिकेट की महाशक्ति बताते हुए कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 90% फंडिंग भारत द्वारा होती है। इसके बाद ICC हमें पैसा उपलब्ध करवाता है जिसके कारण हम टूर्नामेंट करवा पाते है।
अगर भारत के प्रधानमंत्री चाहें और हमें पैसा देना से इंकार कर दे तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तबाह हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया हो या कोई और टीम हो, भारत से ज़्यादा क्रिकेट फंड किसी और देश के पास नहीं हैं।
रमीज ने यह बयान इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन पर सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के साथ मीटिंग में दिया। एक सांसद ने राजा से पैसे से जुड़ा हुआ सवाल पूछा कि लेकिन, हमें तो पैसा ICC देता है। इस पर राजा ने उस सवाल का जवाब देते हुए कहा- भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया खड़ा नहीं हो पाएगा।
आपने देखा, अभी जो होकर गुजरा है। वो (न्यूजीलैंड टीम) दो मिनट में सामान पैक करके बिना खेले पाकिस्तान छोड़कर चले गए। ऐसा इसलिए हमारे साथ हुआ है क्योंकि हमारी इकोनॉमी की गिनती कहीं नहीं होती।
एक और सांसद ने राजा से सवाल पूछा कि पाकिस्तान ICC को कितना कंट्रीब्यूट कर देता है? इस पर राजा ने कहा- हम कुछ कंट्रीब्यूट नहीं कर पाते। इसके अलावा राजा ने एक और अहम खुलासा करते हुए कहा- एक इन्वेस्टर ने मुझसे वादा किया है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देगा, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ब्लैंक चेक सौपेंगे।
24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलेगा। ऐसे में पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ होने वाला इस मैच को हर-हाल में जीतने की कोशिश करेगा।
दोनों टीमें अब तक 5 बार टी 20 वर्ल्ड कप में आपस में खेली है और पांचों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इसलिए भी खराब है, क्योंकि पाकिस्तान में होने वाली दो बड़ी सीरीज पहले न्यूज़ीलैंड और फ़िर इंग्लैंड इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया था।