ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी।
भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलने उतरेगी। इस मैच का इंतज़ार दोनों ही देशों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
मैच से पहले दोनों ही देशों की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। जिससे इस मैच का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने भारत टीम को अपने पहले मैच में बचकर रहने की सलाह दी है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मेरा गढ़ है हारिस राउफ
हारिस राउफ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को अपना गढ़ बताया है।
उन्होंने कहा अगर मैं मैच में भारत के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में सफल रहा तो भारतीय टीम के बल्लेबाज मुझे नहीं खेल पाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ क्योंकि ये मेरे मैच में होम ग्राउंड में होने वाला है। मैं मेलबर्न की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूँ और मैं यहाँ काफी खेल चुका हूँ।
भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मैंने अभी से अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया है। बता दें, राउफ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं राउफ
गौतलब है कि राउफ इन दिनों शानदार लय में हैं। हालिया में सपन्न हुए एशिया कप में भी उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
हारिस ने यह भी माना कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मैच में दोनों टीमों पर काफी दबाव होता है।
आखिरी बार यह दोनों टीमें ऐसा कप में आमने-सामने आई थीं। जहाँ एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीता था। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने भारत को 10 विकेटों से रोंदा था।