टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए है लेकिन, उससे पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है और इसकी पीछे का कारण पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी है।
पाकिस्तान की जो जर्सी सोशल मीडिया पर सामने आयी है। उसमें टूर्नामेंट के लोगो पर भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ है जबकि भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है क्योंकि कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट भारत में ना होकर यूएई और ओमान में होने वाला है लेकिन मेजबानी भारत ही करेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार, वो सभी टूर्नामेंट जो ICC के अंडर होते है और उसमें जितनी टीमें हिस्सा लेती है उनकोअपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना ज़रूरी होता है।
भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना चाहिए लेकिन गुरुवार को जो कई टीमों की जर्सी की तस्वीर सामने आई, उसमें पाकिस्तान की जर्सी पर ‘ICC Men’s T20 World Cup UAE 2021’ लिखा हुआ था।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की नई जर्सी पहने देखा जा सकता है। इस जर्सी में टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
जबकि अन्य सभी टीमों की जो जर्सी है उनपर पर भारत का नाम ही लिखा हुआ है। हालांकि, पीसीबी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर जर्सी को लॉन्च नहीं किया है। सिर्फ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सामने आ गयी है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी यही जर्सी लॉन्च करेगा या तय नियमों के तहत टीम की जर्सी पर भारत का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विवाद होगा और ये बात पक्की है। फिलहाल, आईसीसी और बीसीसीआई की तरफ से इस पर अभी तक कुछ बयान नहीं आया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच काफ़ी सालों से ख़राब रिश्ते बने हुए है और अगर इस जर्सी वाली बात में थोड़ा सा भी सच है तो पीसीबी के इस कदम से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव और बढ़ जाएगा।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर से करेगा। भारत टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 5 मुकाबलों में भिड़ चुका हैं और पांचों मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।