आईपीएल 2023 को लेकर आज बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नया अपडेट दिया है। गांगुली के अनुसार आईपीएल का अगला सत्र मार्च 2023 में शुरू हो सकता है।
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इसी साल दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक करवाया जा सकता है।
इस साल 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन के होने की उम्मीद जताई गई है। हालाँकि इसका वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है।
आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था लेकिन इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा। जिसमें पिछली बार की तरह फ्रेंचाइजी विंडो ट्रेड के जरिये खिलाड़ियों की अदला बदली कर सकेंगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ आईपीएल टीमों ने ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल करने के लिए सीएसके से अनुरोध किया है।
दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में से एक है। लेकिन चेन्नई ने दिल्ली के इस ऑफर को पूरी तरह से ठुकरा दिया है।
आईपीएल 2022 में जडेजा और CSK के बीच हुआ था मनमुटाव
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी।
लेकिन कुछ मैचों में जब टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा तब जडेजा ने खुद कप्तानी पद छोड़ दिया था।
कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच कुछ मनमुटाव भी देखने को मिला था। बाएं हाथ के ऑल राउंडर की कप्तानी में चेन्नई ने 8 मैच खेले थे।
जिसमें चेन्नई सिर्फ दो मैच जीत पाई थी। जिसके बाद धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली थी।
धोनी की कप्तानी में दो मैच खेलने के बाद जड्डू चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे। आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद जडेजा ने सीएसके से जुड़े कुछ पोस्ट डिलीट कर दिए थे।
कई दिग्गज यह भी समझ रहे थे कि यह जडेजा का सीएसके के साथ ये आखिरी सीजन था। लेकिन सीएसके ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दिल्ली के प्रस्ताव को ठुकरा कर चेन्नई ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह जडेजा को किसी भी कीमत पर अपने स्क्वाड से जाने नहीं देना चाहते।