कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से लगातार रन बनाते हुए आ रहे है। वह भारतीय नेशनल टीम में वापसी करने के लिए दृढ़ हैं और उनके लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वह करेंगे।
नीतीश राणा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उस समय को याद किया जब उन्होंने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
राणा ने श्रीलंका दौरे पर दो टी20 इंटरनेशनल मैच और एक वनडे मैच खेला था लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
राणा आम तौर पर अपने राज्य दिल्ली और आईपीएल में केकेआर के लिए एक टॉप आर्डर में खेलते हैं। हालांकि जब वे श्रीलंका में भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के लिए तो उन्होंने मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की।
श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने को लेकर राणा ने कहा है कि, “एक क्रिकेटर होने के नाते मैं हमेशा ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौकों की तलाश में रहता हूं।
मैं उस बल्लेबाजी क्रम पर सहज नहीं था जो मुझे खेलने के लिए दी गई थी। हालांकि मैं कोई बहाना नहीं देना चाहूंगा।
मैं आगे आने वाले आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाऊ।”
कई युवा भारतीय बल्लेबाजों को हाल ही में मौके मिले हैं, लेकिन नीतीश राणा की की गई है अनदेखी
काफी युवा भारतीय बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में रन बनाए हैं और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अवसर मिले हैं, लेकिन नीतीश राणा की अनदेखी की गई है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले तीन सीजन में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए 352, 383 और 361 रन बनाए हैं।
राणा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 91 मैच खेले है और 134.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2181 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उन्होंने जो दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और मात्र 15 रन ही बना पाए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है लेकिन वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आज खेलने वाली है। उन्हें एकदिवसीय सीरीज के समापन पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
दोनों ही टीमों ने अपने-अपने टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इन दोनों टीमों के बीच तीनों टी20 मैच खेले जाने हैं।