भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। इस मुकाबले से पहले लग रहा था कि रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिलेगी। पिछले मैच में भारत को करारी हार मिली थी। इसी कारण टीम में बदलाव होने के चांस नजर आ रहे थे। सभी का मानना था कि अश्विन को जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम ने कुछ बदलाव जरूर किया। उन्होंने इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को टीम में शामिल किया। कई सारे लोग इस चीज़ से पूरी तरह निराश थे क्योंकि अश्विन टीम के अहम गेंदबाज हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
इसी बात को लेकर इंग्लैंड के लिए खेल चुके बल्लेबाज निक कॉम्प्टन ने विराट कोहली पर कुछ बड़े सवाल उठाते हुए सभी को चौंकाया।
निक कॉम्प्टन ने विराट कोहली पर लगाए गंभीर आरोप
निक कॉम्प्टन ने भारत और इंग्लैंड के चौथे मुकाबले के लिए भारत के टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”कृपया कोई बता सकता है कि कैसे कोहली ने अश्विन के साथ अपनी निजी समस्याओं को स्पष्ट तरीके से चयन की समस्या के बादल में छुपाया है?”
Please can someone explain how Kohli obvious personal issues with Ashwin are allowed to cloud an obvious selection issue? #india
— Nick Compton (@thecompdog) September 2, 2021
उन्होंने यहां साफ तौर पर सवाल उठाते हुए बताया है कि विराट कोहली की आर अश्विन के साथ निजी समस्याएं हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। हालांकि, अब तक दोनों खिलाड़ियों के खराब रिश्ते को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। देखा जाए तो यह निक कॉम्प्टन की निजी राय है। हो सकता है कि परिस्थिति कुछ अलग हो।
आर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में अब जगह नहीं मिल रही है। यह कुछ हद तक निराशाजनक चीज़ है। हालांकि, भारतीय टीम के चयन को गलत भी नहीं कहा जा सकता है। टीम में जगह बनाने वाले शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव दोनों ने ही शानदार किया है।
शार्दुल ने पहले बल्लेबाजी से अपना दबदबा बनाया और फिर गेंद से एक विकेट झटका। इसके अलावा उमेश यादव पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट्स लेने में सफल रहे। उन्होंने टीम को तीन अहम विकेट्स दिलाए।