इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व क्रिकेट की बेहतरीन टी20 लीग है इस बात में कोई शक नहीं है। इस लीग के कारण ही कई खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
आईपीएल सालों से एक ऐसा मंच तैयार करता हुआ आ रहा है, जहां पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने आप को साबित करके दिखाया है। कुछ इसी तरह से भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को भी आईपीएल में शुरुआत से ही मौका मिलता है।
ऐसे में हर सीजन में सभी फ्रेंचाइजी कुछ घरेलू क्रिकेटरों पर काफी भरोसा दिखाती है और कुछ ऐसा ही काम पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम कर रही है।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है, मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है। मुंबई इंडियंस के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
लेकिन उन्होंने कई घरेलू क्रिकेटरों पर भी भरोसा जताया है और जो आज के समय में बड़ा नाम बन चुके हैं । जिसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल है।
आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा नीलामी में भी मुंबई इंडियंस की नजरें भारतीय घरेलू क्रिकेटरों पर टिकी रहेंगी।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 घरेलू खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस नीलामी में अपनी टीम में जरूर शामिल करने की कोशिश करेगी।
3. अभिनव मनोहर
भारत के घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो कर्नाटक क्रिकेट टीम से कई जबरदस्त प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखने को मिले है।
इनमें से इस बार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
अभिनव मनोहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में अपना डेब्यू किया और डेब्यू पर ही उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करके दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े है। अभिनव ने इस सीजन में 4 मैच खेले और 150 की शानदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने 162 रन अपने नाम किये।
अभिनव ने अपने डेब्यू मैच में ही 70 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाजी करने के कारण मुंबई इंडियंस जरूर इस खिलाड़ी को टारगेट करने की सोच सकती है।
2. मोहम्मद अजहरूद्दीन
मोहम्मद अजहरूद्दीन घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसी वजह से उन्हें पिछले आईपीएल में आरसीबी ने अपनी टीम में जगह दी थी। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया।
केरल के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2016 में अपना टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 31 मैच खेले है और 130.85 के स्ट्राइक रेट की मदद से 598 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और क्विंटन डीकॉक जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में अजहरूद्दीन को मुंबई इंडियंस अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
1. आवेश खान
भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ साल से कई बढ़िया तेज गेंदबाज निकलकर सामने आ रहे है । जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के आवेश खान का भी आता है। आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से अपनी अलग ही पहचान बनाई है।
आवेश पिछले कुछ साल से आईपीएल में खेलते हुए आ रहे है। जिसमें उन्होंने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिये सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
2021 में उन्होंने 16 मैच में 7.37 के इकॉनमी के साथ 24 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 24 विकेट लेने के साथ आवेश 2021 के आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
आवेश के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। आवेश जिस तरह से गेंदबाजी करते है, उससे मुंबई इंडियंस में जाकर उनकी जसप्रीत बुमराह के साथ अच्छी जोड़ी बन सकती है और ऐसे में आवेश पर भी मुंबई की नजरें टिकी रहने वाली है।