मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम है क्योंकि उन्होंने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
मुंबई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है।
मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन खिलाड़ियों ने कई बार टीम को जीत दिलवाई है।
फरवरी के दूसरे सप्ताह में मेगा नीलामी होगी। ऐसे में मुंबई कुछ विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी जिससे टीम का संतुलन बने।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें मुंबई निशाना बना सकती है।
3. निकोलस पूरन
वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कई टीमें टारगेट कर सकती है।
मुंबई ने क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन को रिटेन नहीं किया है और अब उन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है है। उनकी ये तलाश पूरन पर जाकर खत्म हो सकती है।
पूरन एक आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक बेहतरीन विकेटकीपर है। उन्होंने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से 35.30 के औसत और 169.71 के स्ट्राइक रेट से 353 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे।
वहीं 2021 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। 2021 के सीजन में उन्होंने 12 मैच खेले और मात्र 85 रन ही बना पाए। इसके बाद मेगा नीलामी से पहले पूरन को पंजाब किंग्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
मुंबई की टीम पूरन को टारगेट कर सकती है क्योंकि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ खेले थे और वो उपकप्तान भी थे।
वह मुंबई इंडियंस के लिए एक विकेटकीपर और एक फिनिशर की दोहरी भूमिका निभा सकते है। पूरन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 33 मैच खेले है और 154.99 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 606 रन बनाये है।
2. ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस हमेशा अपनी टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों का एक ग्रुप रखना पसंद करती है। लसिथ मलिंगा और मैक्लेनाघन जैसे गेंदबाजों ने टीम की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई है।
इसी कारण मेगा नीलामी में बोल्ट फिर से टीम के रडार पर हो सकते हैं। बुमराह और बोल्ट के टी20 मैच में एक साथ गेंदबाजी करने से फ्रेंचाइजी को फायदा होगा।
बोल्ट पावरप्ले के ओवरों में और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में माहिर है। मुंबई इंडियंस बोल्ट को अपनी टीम में रखना पसंद करेगी और बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2022 में भी प्लेयिंग 11 में होगा।
3. शाकिब अल हसन
मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2022 से पहले कुणाल पांड्या को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कुणाल ने मुंबई के लिए बल्ले से एक फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई थी और बेहतरीन गेंदबाजी भी की थी।
शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुणाल पांड्या की तुलना में कहीं ज्यादा अनुभवी ऑलराउंडर हैं और वर्तमान में उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है।
शाकिब अल हसन ने 71 आईपीएल मैच खेले हैं और 7.44 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट अपने नाम किये है। वह उन कुछ स्पिनरों में से एक हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अक्सर नई गेंद से गेंदबाजी की है।
वहीं बल्ले से उन्होंने आईपीएल में 124.49 के स्ट्राइक रेट से 793 रन अपने खाते में जोड़े है।
वह मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए एकदम सही खिलाड़ी हो सकते हैं। इसी कारण मुंबई उन्हें मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।