भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल में सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान किसी अन्य सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने अब टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा को चुना है।
जडेजा, जो 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
धोनी की अनुपस्थिति में सुरेश रैना ने कुछ मैचों में चेन्नई की कप्तानी की थी। धोनी कप्तान के रूप में चेन्नई के लिए 200 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
धोनी ने इससे पहले 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी। फिर उन्होंने 2017 में वनडे कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली को सौंपा। अब जाकर उन्होंने आईपीएल की कप्तानी का भार अपने कंधों से उतार दिया है।
इस खबर की पुष्टि सीएसके ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल से की है
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा का पहला मैच आज से 1 दिन बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
धोनी की कप्तानी छोड़ने की आशंका तो सभी व्यक्त कर रहे थे। पर लग रहा था कि वह कुछ मैचों बाद ऐसा करने वाले हैं। उन्होंने अपनी फीस भी 16 की जगह 12 करोड़ ही ली थी।
उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले ही कप्तानी छोड़ दी है। जडेजा का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड तो बहुत ज्यादा नहीं देखने को मिलता है क्योंकि अंडर-19 खेलने के बाद वह लगातर 14 साल से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
इसलिए घरेलू टूर्नामेंट आदि में वह ज्यादा नहीं खेल सके हैं, जहां वह कप्तानी कर पाते। हालांकि धोनी की दिशा निर्देश में उनकी कप्तानी पारी की शुरुआत अच्छी रहने वाली है।
दुनिया के सफलतम कप्तान उनको गाइड करने के लिए वहां होंगे। अब धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टूर्नामेंट के सभी मैच खेलेंगे या कुछ मैचों में आराम भी करेंगे
कप्तान रहते हुए धोनी अपने आप को रेस्ट नहीं दे पा रहे थे और 40 साल की उम्र में उनके लिए बीच-बीच में आराम काफी जरूरी हो जाता है।
वही कई लोग यह भी मान रहे हैं कि कप्तानी छोड़ने का फैसला धोनी के अगले साल आईपीएल को अलविदा कहने के शुरुआती संकेत हैं।
आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि यह धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है क्योंकि अगले से जानवर खेलेंगे ऐसा उन्हें नहीं लगता है।
फिलहाल चेन्नई सुपर किंग की नजरें 26 तारीख को अपना पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजई शुरुआत करने पर होंगी।