भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाये थे और न्यूज़ीलैंड टीम को मात्र 62 रनों पर ढेर कर दिया था।
पहली पारी में मजबूत 263 रनों की बढ़त हासिल करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑन नहीं दिया और खुद दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन 7 विकेट खोकर 276 रन पर पारी घोषित कर दी और कीवी टीम को 540 का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 140 रन पर 5 विकेट खो चुकी है और मैच जीतने के लिए अभी 400 रन की जरुरत है न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ख़राब प्रदर्शन किया।
लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर दिनेश कार्तिक ने उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से कर दी है।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘हम भले ही स्पिन गेंदबाजों के बारे में बात करते रहें लेकिन इस बेहतरीन गेंदबाजी के मुख्या मोहम्मद सिराज ही थे।
जिन्होंने शुरुआत में जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया क्योंकि इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज लम्बी पारियां खेल रहे थे।
वे टीम इंडिया के लिए दिक्कत पैदा कर रहे थे। लेकिन मोहम्मद सिराज ने जिस प्रकार की गेंदबाजी करके दिखाई उन्हें आउट किया वह शानदार था।’
वहीं इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से करते हुए कहा कि, ‘हां, सिराज को गेंदबाजी करते हुए एक निश्चित कोण मिला है जहां गेंद सीधी रहती है।
लेकिन तथ्य यह है कि वह गेंद को सीम करते हुए बल्लेबाजों से दूर ले जाने की काबिलियत रखते है, जहां हमेशा बल्ले के किनारों पर जाकर लगने के चांसेस है।
यह उस प्रकार की ताकत है जो कई गेंदबाजों में देखने को नहीं मिलती है। मुझे याद है कि ग्लेन मैक्ग्रा भी इस तरह की गेंदबाजी किया करते थे। थी।’
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रॉस टेलर को आउट करने को लेकर कहा कि, ‘उनके लिए योजना इनस्विंग गेंद के लिये फील्डरों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर गेंदबाजी की जाये।
लेकिन जिस तरह से मैं लय में नजर आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद डालकर देखता हूँ। यह कामयाब हो गया। यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिये ड्रीम गेंद थी।
जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेले नहीं थे।
कानपुर में शुरूआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका मिला था। इस पर हैदराबाद के तेज गेंदबाज का कहना है कि –
“‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू की थी तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिये एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी कर रहा था, मेरा ध्यान इसी पर था।”