दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
सिराज को सीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
गौरतलब है कि बुमराह पीठ दर्द की शिकायत के चलते पहले टी20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे।
जिसके बाद जाँच में पता चला कि उनकी यह चोट गंभीर है और उन्हें चार से छह महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।
इस इंजरी के चलते दाएं हाथ का तेज गेंदबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुका है।
लम्बे समय से टी20 टीम से बाहर रहे हैं सिराज
🚨 NEWS 🚨: Mohd. Siraj replaces injured Jasprit Bumrah in T20I squad. #TeamIndia | #INDvSA
More Details 🔽https://t.co/o1HvH9XqcI
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके तरकश में हर तरह की खरतनाक गेंदबाजी करने के गुण मौजूद है।
कई मौकों पर उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को मैच जितवाए हैं। लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के हालिया फॉर्म की बात करें तो वह अच्छा नहीं रहा है।
यही वजह है कि सिराज काफी समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।
सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया है लेकिन उन्हें खेलने का मौका मिल पायेगा या नहीं इस बात कोई प्रमाण नहीं है।
पहले टी20 मुकाबले में दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सिराज को शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का अवसर दे पायेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, और मोहम्मद सिराज।