इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने करीब 17 सालों बाद पाकिस्तान का दौरा किया और सात मैचों की खेली टी20 सीरीज में 4-3 से सफलता हासिल की।
लाहौर में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लिश टीम ने मेजबानों को 67 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज अपने नाम की।
जोस बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की कमान मोईन अली ने संभाली थी। सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पाकिस्तान की बेइज्जती कर दी और कहा, लाहौर में खाना अच्छा नहीं मिला।
लाहौर के खाने का सवाद इंग्लिश टीम को नहीं आया पसंद
Moeen Ali "food wise. I've been a little bit disappointed in Lahore. Karachi was really nice" #PakvEng #Cricket pic.twitter.com/I8lVa1Xsc1
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 2, 2022
सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बाएं हाथ के ऑल राउंडर ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमारी टीम के लिए अच्छी सिक्योरिटी का इतंजाम किया था,
उन्होंने हमारी उम्मीद से बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। हालाँकि लाहौर का खाना हमें कराची के मुकाबले कम ठीक लगा।
साफतौर यह सब वास्तव में अच्छा रहा, पर मुझे कुछ चीजों से थोड़ी निराशा हाथ लगी।’
इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी पाकिस्तानी खाने को लेकर की थी शिकायत
इसी वर्ष जब मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था तब भी कंगारू टीम को पाकिस्तान का खाना पसंद नहीं आया था।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन लाबुशेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दाल रोटी की फोटो शेयर करते हुए लंच की दुर्दशा दिखाई थी और तस्वीर शेयर की थी।
उस समय भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी ट्रोल होना पड़ा था।
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह तक लिख दिया था कि, क्या यह कैदियों का खाना है। अब मोईन अली ने लाहौर के खाने की बुराई कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
शॉन टेट ने भी की थी पाकिस्तान मैनेजमेंट की बुराई
इसी सीरीज के दौरान पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच शॉन टेट ने भी एक इंटरव्यू में पाकिस्तान को ट्रोल किया था।
छठे मुकाबले में मिली हार के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टेट को भेजा गया तब उन्होंने कहा, जब भी पाकिस्तान मैच में बुरी तरह से हारती है तब वो लोग मुझे प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भेज देते हैं।
इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया कॉर्डिनेटर ने उनका माइक बंद कर दिया।