ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले उन्हें चोट लग गयी थी। लेकिन डॉक्टरों ने उनसे ये बात छिपा ली थी।
वेड के मुताबिक चोट की जानकारी डॉक्टरों ने उन्हें नहीं दी थी। फाइनल मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैथ्यू वेड अपने आपको को चोटिल कर बैठे थे इसके बाद उन्होंने अपना स्कैन इसलिए करवाया.
ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनकी चोट ज्यादा गहरी तो नहीं है। हालांकि डॉक्टरों ने वेड को चोट के बारे में इसलिए जानकारी नहीं दी वो फाइनल में उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे।
अब जब वो वापस ऑस्ट्रेलिया आ चुके है तो उन्हें अपनी चोट के बारे में पता चल गया है।
7 न्यूज को दिए इंटरव्यू में मैथ्यू वेड ने बताया,
‘अंतिम सेशन के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर मैं चोटिल हो गया था। हालांकि मैं स्कैन करवाने के मूड में नहीं था करवाना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझे फिजियो के पास जानें को बोल दिया।
इसके बाद डॉक्टरों ने मेरी चोट के बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं दी। अगर मैच के दिन मुझे ज्यादा मुश्किल होतीऔर मुझे बल्ला घुमाने में परेशानी का सामना करना पड़ता।
शायद मैं मैदान पर उतर भी नहीं पाता अगर हम पहले बल्लेबाजी करने उतरते तो फिर मेरे लिए ज्यादा दिक्कत पैदा हो सकती है और मैं तब ज्यादा कोशिश करने में लगा रहता और इससे टीम को भी नुकसान हो सकता था।’
दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी।
टॉस हारकर न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। कीवी टीम की तरफ कप्तान केन विलियमसन के 85 रन की शानदार पारी खेलकर दिखाई।
उनकी इसी पारी की वजह से टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रन और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी 53 रन की पारी खेली।
मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन अफरीदी की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उस मैच में वेड ने 17 गेंद पर 41 रन की धुआँधार पारी खेली थी और उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।