अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने इस डेब्यू को यादगार बनाते हुए शतक जड़ दिया।
डेब्यू पर खेली गयी उनकी शतकीय पारी की तारीफ ट्विटर पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे है। उनका कहना है कि मुंबई इंडियंस से अगले एडिशन में खेलने का आग्रह करते हुए कहा कि वह अब खेलने के लिए तैयार है।
अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ा
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे, अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ महीने पहले अवसरों की कमी की वजह से मुंबई छोड़ दी थी और गोवा टीम में शामिल हो गए।
वहीं उन्हें गोवा के लिए लगभग हर गेम में अवसर मिले और वह राजस्थान के खिलाफ चल रहे मैच में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत भी कर रहे हैं। अर्जुन ने 207 गेंद में 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली।
अर्जुन बल्लेबाजी करने आए जब गोवा ने महज 201 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई (212) के साथ छठे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी भी निभाई।
अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक बनाया था। सचिन ने यह कारनामा गुजरात के खिलाफ किया था। सचिन उस समय 15 साल के थे।
अर्जुन तेंदुलकर की शतकीय पारी पर ट्विटर पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे है। उनमें से कुछ ट्वीट यहाँ दिए गए है:
Like Father, Like Son.
A century on Ranji Trophy Debut for Arjun Tendulkar like his father Sachin Tendulkar.
😃 pic.twitter.com/OBUibJK95Q— Abhishek Ojha (@vicharabhio) December 14, 2022
अभिषेक ओझा नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जैसा बाप वैसा बेटा, अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह अर्जुन तेंदुलकर के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक।”
Hundred for Arjun Tendulkar on his debut for Goa in the Ranji Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2022
जोहन्स नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए डेब्यू पर अर्जुन तेंदुलकर का शतक।”
Genes https://t.co/I93idUJSA4
— SM (@mahajansid) December 14, 2022
एसएम नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जीन्स।”
Like father, like son . Debut Ranji Hundred for Jr. Tendulkar 👏👏 https://t.co/ynvZiQgG0N
— Arnab Bhattacharyya (@TheBongGunner) December 14, 2022
अर्नब नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जैसा बाप वैसा बेटा । जूनियर तेंदुलकार के लिए रणजी डेब्यू पर शतक।”
Noiceee https://t.co/0aqFg87Xcz
— Ritu🌻 (@EntropyPositive) December 14, 2022
रितू नाम की एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शोर।”
— Starlord (@NotTheDarkBlade) December 14, 2022
स्टारलोड नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत खूब।”
Shame on Mumbai Indians for doubting him and leaving him on the bench https://t.co/2UL7zqARIO
— thalafans (@thalafa64581653) December 14, 2022
Wow! What a slap to the people who doubted on him. Arjun Tendulkar needs to be groomed. He is rare talent for India!! https://t.co/BkrVrCf0VQ
— Maharaj Patil (@IamViruLover) December 14, 2022
Woah 🔥 https://t.co/yqnyTWi2eQ
— HorcruxesTheDàrkEsT (@Quidditch_Stan) December 14, 2022
Most Underrated @mipaltan 😕 https://t.co/f7NnNIWYIT
— Neshanth Kishor (@neshanthkishor) December 14, 2022
He is ready @mipaltan https://t.co/aHpi5EKzTK
— rxnkshitij748 (@rxnkshitij) December 14, 2022
Son of a god https://t.co/Jx2JcemtJv
— R.N (@desigrizzly) December 14, 2022
Now he will play for the first match of MI this season https://t.co/Gt03KNUngg
— रामा-रामा (@vik704) December 14, 2022
गोवा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 163.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 493 रन बना लिए है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मोहित रेडकर और लक्ष्य गर्ग 0 के स्कोर पर नाबाद थे।
राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी, अराफात खान, कमलेश नागरकोटी और मानव सुथार ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी।