टी20 वर्ल्ड कप को अभी शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं और कई टीमें इस मेगा इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी हैं।
हालाँकि कुछ टीमें अभी भी अपने घरेलू मैदानों पर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।
वेस्टइंडीज मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 3 विकेट से मात देकर मुकाबला जीता।
हालाँकि मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 105 लंबा छक्का लगाकर महफिल लूट ली।
छक्का लगाकर काइल मेयर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस पर अब भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया है।
गंभीर ने मेयर्स से की खास गुजारिश
You are not allowed to do this! @kyle_mayers 😂😂 pic.twitter.com/StFx5N2Wb3
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 5, 2022
ऑस्ट्रेलियाई पारी का चौथा ओवर कैमरून ग्रीन करने आये थे।
उनके ओवर की तीसरी गेंद को काइल मेयर्स ने बैकफुट पर खड़े होकर ऑफ साइड में कवर की ओर शॉट खेला जो कि जिससे गेंद सीधे स्टेडियम की पहली मंजिल पर जा गिरी।
मेयर्स के इस शॉट को देकखर सभी हैरान थे। ऐसा शॉट लगाना आसान नहीं होता है। मेयर्स ने ग्रीन की जिस गेंद पर सिक्स मारा वह 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी।
फिर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बहुत आसानी से इस पर छक्का जड़ दिया।
मेयर्स द्वारा खेले गए इस गजब के शॉट की हर कोई तारीफ कर रहा है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उनकी तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज़ में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं है।
‘ इस मुकाबले में मेयर्स ने 36 गेंदों में 39 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला था।
ऑस्ट्रेलिया ने जीत से की सीरीज की शुरुआत
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाये थे।
वेस्टइंडीज द्वारा मिली इस चुनौती का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।