भारत और दक्षिण अफ्रीका के खेली जा रही तीन मैचों वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णयक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
बारिश की वजह से टॉस लगभग 40 मिनट देरी से हुआ। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवरों में 99 रनों पर ढेर हो गई।
प्रोटियाज टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। जबकि दो खिलाड़ी बिना खाता खोले अपना विकेट गँवा बैठे।
कुलदीप यादव ने की घातक गेंदबाजी
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 7 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा।
डिकॉक दस गेंदों पर सिर्फ छह रन बना पाए। जनमन मालन के रूप में अफ्रीकी टीम ने अपना दूसरा विकेट 25 के स्कोर पर गंवाया।
उन्हें मोहम्मद सिराज ने 15 के स्कोर पर चलता किया। आलम यह रहा कि 65 के स्कोर पर आधी मेहमान टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
28वें तक पूरी टीम महज 99 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे।
उन्होंने 4.1 ओवरों में 18 रन खर्च करके चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
इस दौरान कुलदीप ने एक ओवर मेडन भी डाला। वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद को दो-दो सफलाएं मिली।
वहीं शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को की भी विकेट नहीं मिला।
भारत को मैच और सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य मिला है।
भारत की मजबूत बैटिंग क्रम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है।