कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए दूसरे दूसरा क्वालिफायर में कोलकाता ने बड़े ही रोमांचक तरीके से दिल्ली को 3 विकेट से मात दे दी। अब फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फ़िर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गयी। यूएई लेग में सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से लेकर फर्ग्युसन समेत सबने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इयोन मोर्गन ने अभी तक बल्लेबाज़ी से इस सीज़न में निराश ही किया है। इस जीत से खुश कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा हमने बालेबबाज़ी के दौरान जो किया उससे मैं थोड़ा नाराज हूँ क्योंकि हम ऐसा नहीं करना था।
इयोन मोर्गन ने कहा “आखिरी के चार ओवरों में हमने जैसा प्रदर्शन करके हमने दिखाया वो हम बिलकुल भी नहीं चाहते थे क्योंकि हमारे ओपनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमें मजबूत शुरुआत दिलाई थी।
बेशक हम फाइनल जीतने के इरादे से उतरने वाले है। हम आसानी से मैच जीत सकते थे लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी वापसी की और दिखा दिया कि वो इतनी अच्छी टीम क्यों है।
हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई युवा भारतीय खिलाड़ीमौजूद है। जिस तरह की हमारी टीम है हम लगातार बातचीत करते रहते है। हमने जो प्लानिंग की थी हम उसमें सक्सेस हो गए।
ब्रैंडन मैक्कुलम वेंकटेश अय्यर को नेट्स पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख रहे थे। यही कारण है कि वह कोलकाता की टीम में उन्होंने अपनाई जगह बनाई टीम में अपनी जगह बना पाए और अब दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनकी तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 16 मैचों में 118.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 427 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए।
वो अपनी यह फॉर्म 15 अक्टूबर को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में बनाये रखना चाहेंगे। वहीं कप्तानी में सफल साबित होने वाले मोर्गन बल्लेबाज़ी में फ्लॉप रहे है क्योंकि 16 मैचों में उनके बल्ले से 98.47 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 129 रन निकले है।
अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो उनके सबसे सफ़ल गेंदबाज़ इस सीज़न में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे। जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में भी अपनी जगह बना ली है। आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैच खेले और 6.40 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 18 बल्लेबाज़ों को आउट किया।