विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही करार देते हुए कहा है कि रोहित वहीं करना पसंद करते है जो टीम के लिए अच्छा रहता है।
कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनने के बाद उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान बना दिया गया है।
वो अब साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे।
अब वो वनडे की भी कप्तानी से हट चुके हैं। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्री रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला कर लिया है।
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी मिलने को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने द वीक को दिए इंटरव्यू में कहा,रोहित शर्मा हमेशा वही करन पसंद करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट रहता है।
वो टीम के हर एक खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। रोहित और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के शानदार खिलाड़ी है।
इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक मौजूद है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली और रवि शास्त्री एक दूसरे के काफी करीब मानें जाते थे। कहा ये भी गया था कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद कोहली की वजह से ही रवि शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था।
वहीं रोहित और कोहली एक दूसरे की काफी तारीफ करते रहते हैं। हालांकि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद 33 वर्षीय कोहली अब सिर्फ टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बतौर कप्तान वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में विराट ने 95 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिसमें से भारत 65 मैच जीती है जबकि 27 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
विराट का जीत का प्रतिशत 68% का है। बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान के तौर पर विराट ने 95 वनडे की 91 पारियों में 72.65 की औसत से कुल 5449 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 27 अर्धशतक निकले है। कोहली की कप्तानी में टीम ने 19 द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लिया है। जिनमें से टीम ने 15 में जीत हासिल की है और जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है।