पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2021 में अंकतालिका में छठे स्थान पर ही पहुंच पायी थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी. लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए थे।
अब खबरें ये आ रही है कि केएल राहुल खुद टीम से अलग होना चाहते है। साल 2018 से पंजाब की की तरफ़ से खेलने वाले राहुल ने हर सीज़न में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया है।
वो पिछले 4 साल से लगातार टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बनाते हुए आ रहे है। हालांकि वो बतौर कप्तान टीम को ट्रॉफी नहीं जितवा पाए है। राहुल ने 2020 में टीम की कमान संभाली थी।
तब से लेकर वो अब तक टीम के लिए 27 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। जिनमें से 11 में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट को मानें तो केएल राहुल अगले साल पंजाब किंग्स से खेलते हुए नहीं दिखाई दे सकते है और वो मेगा ऑक्शन में शामिल सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार कई फ्रेंचाइजी ने राहुल से संपर्क साधा है और उन्होंने राहुल को अपने साथ जोड़ने में इच्छा जताई है।
यदि राहुल पंजाब किंग्स से अलग हो जाते हैं, तो 29 वर्षीय केएल राहुल पर अगले आइपीएल ऑक्शन में महंगे बिक सकते है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने अभी तक रिटेंशन नीति की घोषणा नहीं की है.
इसलिए फ्रेंचाइजी उपलब्ध रिटेंशन और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड की संख्या के बारे में ज़्यादा नहीं जानती।
फिलहाल केएल राहुल यूएई में और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के समय ही आइपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हो सकता है।
केएल राहुल नयी टीम में शामिल होंगे या जल्द पता चल जाएग। वहीं आइपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होने जा रही है और ऐसे में ये टीमें भी इस स्टार खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करना चाहती है और कप्तान भी बना सकती हैं।
इन सबके बीच अगर राहुल टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते है तो उनकी डिमांड और बढ़ जाएगी.। सुनने में ये भी आ रहा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके कप्तानी बना सकती है।
विराट कोहली कप्तानी से इस्तीफ़ा दे चुके है और वो अब बतौर खिलाड़ी आरसीबी की तरफ़ से खेलेंगे। राहुल 2016 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की और से 2016 के सीज़न में खेले थे और उस सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 44.1की औसत से 397 रन बनाये थे।
इसके अलावा विराट कोहली की उनके साथ बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट से भी खुश नहीं है क्योंकि वो अपने काफ़ी फैसले मैनेजमेंट के दबाव में आकर लेते है। इसलिए राहुल पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना रहे है।