किसी भी फील्ड में किसी भी इंसान के लिए उसकी पहली कमाई उसे हमेशा याद रहती है। किसी भी खिलाड़ी के लिए उनकी पहली सैलरी उनकी लोकप्रियता के बाद में काफी अंतर आ जाता है।
भारतीय क्रिकेट के बारे में बात की जाए तो भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला जाता है। आईपीएल के आने के बाद से तो भारत में क्रिकेट एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुका हैं।
खिलाड़ियों की बात की जाए तो उन्हें अपने आपको साबित करने का एक अच्छा मंच मिल चुका हैं। इस लीग में खेलने से खिलाड़ियों को एक अलग पहचान मिल जाती है और पैसे भी अच्छे-खासे मिल जाते है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको भारत के ऐसे 5 लोकप्रिय खिलाड़ियों की पहली आईपीएल सैलरी के बारे में बताने जा रहे है।
1) विराट कोहली
विराट कोहली वर्तमान में आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटरों में से एक है, लेकिन 2008 में उनका वेतन मौजूदा वेतन से 100 गुना कम था।
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 का विश्व कप जिताने के बाद उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
कोहली आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो शुरू से ही एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए आ रहे है। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।
उन्होंने अभी तक 207 मैच खेले है और 129.94 की स्ट्राइक रेट की मदद से 6283 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक लगाए है।
2) रोहित शर्मा
वर्तमान में रोहित शर्मा की गिनती सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में 16 गेंद में 30 रन की शानदार पारी खेली थी।
इसी वजह से 2008 के पहले एडिशन में डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इस समय वो मुंबई इंडियंस के कप्तान है और अपनी कप्तानी में उन्होंने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है।
2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16 करोड़ रुपये दिए है। रोहित के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 213 मैच खेले है और 130.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5611 रन बना चुके हैं।
3) जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी यूनिट की रीढ़ की हड्डी है। उनके लिए यहाँ तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था।
उसके बाद इस तेज गेंदबाज को उनकी माँ ने सपोर्ट किया। वहीं मुंबई इंडियंस हमेशा अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर ज्यादा ध्यान देती है।
इसी वजह से उन्होंने बुमराह को 10 लाख की एक छोटी सी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। कई लोगों का मानना था कि बुमराह को साइन करने का प्रमुख मकसद उनका अजीब सा गेंदबाजी एक्शन था।
बुमराह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कुछ ही समय में अपने प्रदर्शन से मुंबई के और बाद में भारत के प्रमुख खिलाड़ी बन गए और आज उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है।
4) हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भी बुमराह की तरह गुजरात से ही आते है। हालांकि उन्होंने घेरलू स्तर पर बड़ौदा क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट किया है। मुंबई ने इस ऑलराउंडर को 2015 में 10 लाख रुपये में खरीद लिया था।
हार्दिक ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते थे और वहीं भारत को हमेशा से ऐसे ही एक ऑलराउंडर की कमी खली है। जो कई वर्षों के लिए इस स्थान को भर देगा।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्होंने 2016 में भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
5) केएल राहुल
शुरुआत में केएल राहुल की छवि एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में हुआ करती थी। फिर आईपीएल 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में जगह दे दी।
शुरुआत में उन्हें खेलने के कम मौके मिले। 2014 और 2015 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले लेकिन वहां वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया।
2016 में उन्होंने बैंगलोर की टीम में वापसी की और दिखा दिया की वो भी टी20 क्रिकेट खेल सकते है। आज के समय में उनकी गिनती इस छोटे प्रारूप में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वह वर्तमान में भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेल रहे है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।