टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी हैं। वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
हालांकि इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल हो गए है और वो अब टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं।
टॉपली पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए थे। वो अपने बांए टखने को चोटिल करवा बैठे है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए दी।
Keeping everything crossed for Toppers 🤞
More here: https://t.co/snXGG4CTt1#T20WorldCup pic.twitter.com/HjUodUxRzo
— England Cricket (@englandcricket) October 18, 2022
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है लेकिन चोट की वजह से टॉपली के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। टॉपली अभी डॉक्टर्स की निगरानी में बने हुए है।
ईसीबी ने जारी की गई रिलीज में जानकारी देते हुए कहा, “सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल हो गए।
फील्डिंग करते हुए वो अपने बाएं टखने को चोटिल करवा बैठे है। शनिवार को पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले पूरे हफ्ते वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”
अगर चोट गंभीर हुए तो वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। टॉपली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 8.3 के इकॉनमी रेट की मदद से 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉपली ने 20 वनडे मैच खेले है और 5.05 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड का शेड्यूल
22 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पर्थ स्टेडियम, पर्थ)
26 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम ग्रुप बी रनरअप (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)
28 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)
1 नवंबर- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (गाबा, ब्रिस्बेन)
5 नवंबर- इंग्लैंड बनाम ग्रुप ए विनर (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स
रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स